हाल ही में एक नयी फिल्म आयी है 'जॉली एल. एल. बी' । कल परिवार के साथ फिल्म देखने का समय मिला और हम सिनेमा में फिल्म देखने निकल पड़े। फिल्म की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय गान चलाया गया और सभी लोगों को राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़ा देख मन को प्रसन्नता हुई। फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील के चरित्र को बखूबी निभाया है । जीवन की वास्तविकता को फिल्म में अच्छे ढंग से दिखाया गया है।बहुत से लोगों का इन समस्याओँ से रोज़ पाला पड़ता है । बहुत से लोगो की ज़िन्दगी भी शायद ऐसी ही उलझनों में ख़त्म हो गयी होगी जैसा की फिल्म में दिखाया गया है।
पर क्या फिल्म में दिखाने भर से हमारे सिस्टम में सुधार हो जायेगा। ये ज़रूर सोचने का विषय है ,,,,,,।
पर क्या फिल्म में दिखाने भर से हमारे सिस्टम में सुधार हो जायेगा। ये ज़रूर सोचने का विषय है ,,,,,,।